बच्चों ने प्राथमिक विद्यालय मुसहा में मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किये

बस्ती, 15 अगस्त। गौर विकास क्षेत्र के मॉडल प्राथमिक विद्यालय मुसहा प्रथम में स्वतंत्रता दिवस की 76 वीं वर्षगांठ घूमधाम से मनाई गयी। ग्राम प्रधान दिनेश कुमार श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण किया। राष्ट्रगान से शुरू हुआ कार्यक्रम घण्टों चलता रहा। बच्चों ने एक से बढ़कर एक मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इससे पहले प्रधानाध्यापक रामसजन यादव के मार्गदर्शन में विद्यालय परिसर से प्रभातफेरी निकाली गई जो स्थानीय बाजार का भ्रमण कर वापस विद्यालय पहुंची।
इस दौरान स्कूली बच्चे देशभक्ति के गगनभेदी नारे लगा रहे थे। मुसहा चौकी प्रभारी हरि राय, आयुर्वेदिक अस्पताल के प्रभारी डा. बालकृष्ण यादव ने प्रभातफेरी के दौरान बच्चों का स्वागत किया। ग्राम प्रधान दिनेश श्रीवास्तव ने ध्वजारोह के बाद अपने उद्बोधन में कहा कि मुसहा विद्यालय के कारण पूरे ग्राम पंचायत का गौरव बढ़ा है। हम सबको मिलकर इसे प्रदेश स्तर का विद्यालय बनाना है। उन्होने क्षेत्रवासियों, बच्चों, अभिभावकों तथा विद्यालय परिवार को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें दिया।
प्रधनाध्यापक ने अंत में सभी के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। प्रधानाध्यापक रामसजन यादव ने प्रत्येक कक्षा के तीन बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर उनका हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर उमापति मिश्रा, डा. रामसुरेश वर्मा, डा. मनोज कुमार, सूर्यनाथ सिंह, फूलचंद यादव, अखिलेश कुमार राजभर, गरीबुल्लाह, दशरथनाथ पाण्डेय, अखिलेश त्रिपाठी, जगदीश कुमार, विजय श्रीवास्तव, शंकराचार्य, विमला देवी, रामजीत, रामबचन, भानूप्रसाद, दर्शना देवी, कुन्नू देवी, बाबूनंदन सहित अनेक क्षेत्रीय गणमान्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *