जी०वी ०एम कान्वेंट स्कूल में 77 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

बस्ती – जी०वी ०एम कान्वेंट स्कूल में 77 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसमें सैकड़ो की संख्या में बच्चे एवं अभिभावक गण उपस्थित रहे इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए जिसमें नित्य एवं फैंसी ड्रेस भाषण कव्वाली प्रतियोगिता कराई गई सी०बी०एस०ई० बोर्ड की परीक्षा में सफल मेधावी बच्चे भी पुरस्कृत किए गए कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के प्रवंधक श्री संतोष सिंह एवं प्रधानाचार्या श्री मति विजय लक्ष्मी सिंह जी ने ध्वजारोहण एवं भारत माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर के किया तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कराए गए नित्य के कार्यक्रमों में फिर भी दिल है हिंदुस्तानी इंडिया वाले सुनो गौर से दुनिया वालो मेड इन इंडिया नन्ना मुन्ना राही हूं आदि गीतों पर मनमोहक नित्य करके दर्शको की वाहवाही लूटी

भाषण में अवंतिका सौरभ स्निग्धा प्रिया आशुतोष सौम्या वर्मा ने अपने विचारों से देश भक्ति कि भावना का संचार कराया

कव्वाली में श्रेयांशी अन्नपूर्णा जेबा ज्योति श्रेया ने अपने प्रदर्शन से समा बांध दिया

फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में जैन प्रभास कनिष्क खुशी संवि शौर्य अर्पिता प्रतीक्षा नैतिक रुमैशा शिवेश ने अपने वेशभूषा से सभी लोगों को आकर्षित किया

तथा कार्यक्रम का संचालन नम्ररा एवं आकांक्षा ने सफलता पूर्वक किया

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या ने सभी को कार्यक्रम सफल बनाने के लिए शुभकामनाएं दी और धन्यवाद ज्ञापित किया इस अवसर पर राकेश राजेश जमदग़नि गिरीश पुनीत सर्वेश मिराज आनंद वेद प्रकाश शैलेन्द्र नम्ररा आकांक्षा खुश्बू मधुरम प्रिंस नीरज अमित विजय अमन विशाल सुधांशु प्रीती वैष्णवी नीलम रूबीना तुलिका दिव्या अनीता हीना मंजू ममता रीता एवं चंद्रभान आदि उपस्थित रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *