देश की आज़ादी ने हमें एकता का पाठ पढ़ाया था, सलीम बस्तवी

अनुराग लक्ष्य, 15 अगस्त ।
मानव कल्लेयाड़ संघर्ष मंच फाउंडेशन द्वारा सोवाधीनता दिवस के 76 वें जश्न ए आज़ादी के शुभ अवसर पर सायन के जैन सोसाइटी चौक पर झण्डा रोहड़ करके देश वासियों को सोवतांत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।
बतौर मुख्य अतिथि शायर एवं गीतकार और अनुराग लक्ष्य के मुंबई संवाददाता सलीम बस्तवी अज़ीज़ी ने देश वासियों को सोवतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज़ादी ने हमें देश में एकता का पाठ पढ़ाया था, जो हमें कभी नहीं भूलना चाहिए। वोह एकता की ही ताकत थी, जो अंग्रेजों की गुलामी की बेड़ियों से हमें मादरे वतन भारत मां की शक्ल में मिली। जिस पर हम सभी भारतवासियों को गर्व होना चाहिए।
संस्था के संस्थापक नईम खान ने अपने उदबोधन में कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि आप सभी के सहयोग से मेरी संस्था मानव कल्लेयाड संघर्ष मंच फाउंडेशन पिछले 13 वर्षों से यह झंडा रोहड कार्यकम आयोजित करती आ रही है। मैं सभी का आभारी हूं और इस पावन पर्व पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं पेश करता हूं।
गजानन सोसाइटी के चेयरमैन
रड विजय पाण्डे ने कहा कि यह हर्ष का विषय है कि आज हम इस पावन पर्व पर सब इकट्ठा हैं और सोवाधीनता की 76 वें वर्षगांठ को एक दूसरे के साथ साझा कर रहे हैं। यही हमारी कामयाबी है कि हम भविष्य में भी एक दूसरे के दुख सुख में खड़े रहकर देश हित में कार्य करते रहें।
कार्यक्रम को सफल बनाने में शारदा प्रसाद, सद्दाम हुसैन, राजन जैसवार, वाहिद खान, सुनील तिवारी, राहुल निर्मल और दया शंकर लाल की भूमिका सराहनीय रही, झण्डा रोहड़ के दौरान जैन सोसाइटी की गडमान्य जनता ने भरपूर शिरकत करके संस्था को अपना संबल प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *