रिपोर्ट जितेन्द्र पाठक संतकबीरनगर
– कक्षा 9 के छात्र छात्राओं ने सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में लिया भाग*
– *सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने किया बेहतर प्रदर्शन*
*छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए बोली प्रबंध निदेशिका सविता चतुर्वेदी छात्र छात्राओं को हर माध्यम से आगे बढ़ाने के लिए सभी सुविधा मुहैया करता है एकेडमी*
संतकबीरनगर- जिले के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद में छात्र छात्राओं के शैक्षिक गुणवत्ता को परखने के लिए सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में कक्षा नौ के छात्र छात्राओं ने भाग लिया. प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया जिसके बाद विद्यालय परिवार ने सम्मानित किया. डॉक्टर उदय के साथ सह एमडी सविता चतुर्वेदी ने सभी शील्ड और नगदी पुरस्कार देकर सम्मानित किया ।आपको बता दें कि सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद में प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव के देखरेख में कक्षा नौ के छात्र छात्राओं में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया. सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया. जिसके बाद विद्यालय परिवार ने छात्र छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. इस दौरान प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव ने कहा कि छात्र छात्राओं के शैक्षिक गुणवत्ता को परखने के लिए सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए विद्यालय परिवार का मान बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि ऐसा आयोजन विद्यालय परिवार हमेशा करता रहेगा. प्रतियोगिता के दौरान उप प्रधानाचार्य नितेश द्विवेदी, शरद त्रिपाठी, आशुतोष पांडे सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे.