मिशन शक्ति केंद्र की पहल से दो बिखरे परिवार फिर जुड़े, पति-पत्नी को कराया गया सुलह-समझौता

मिशन शक्ति केंद्र की पहल से दो बिखरे परिवार फिर जुड़े, पति-पत्नी को कराया गया सुलह-समझौता

बस्ती ( अनुराग लक्ष्य न्यूज ) पुलिस अधीक्षक बस्ती अभिनंदन के निर्देश पर मिशन शक्ति केंद्र थाना कोतवाली द्वारा एक सराहनीय पहल करते हुए दो दंपत्तियों के बीच लंबे समय से चल रहे पारिवारिक विवाद को सुलह-समझौते के माध्यम से समाप्त कराया गया। यह कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी सदर सत्येन्द्र भूषण तिवारी के निर्देशन में की गई।

थाना प्रभारी कोतवाली दिनेश चंद्र चौधरी के नेतृत्व में प्रभारी मिशन शक्ति केंद्र उप निरीक्षक अनुपम त्यागी, उनकी टीम तथा पुलिस काउंसलर डॉ. सुरेश चंद्र जायसवाल द्वारा दोनों पक्षों की काउंसलिंग की गई। अथक प्रयासों के बाद पति-पत्नी आपसी सहमति से साथ रहने के लिए राजी हुए, जिसके बाद दोनों दंपत्तियों को राजी-खुशी विदा किया गया।

पुलिस की इस पहल से न केवल दो परिवारों का भविष्य संवर सका, बल्कि आम जनमानस में पुलिस के प्रति विश्वास और सकारात्मक सोच भी मजबूत हुई है।