बनकटी में टीआरआई की 10वीं वर्षगांठ पर भव्य कार्यक्रम, ग्रामीण विकास में योगदान को मिला सम्मान

बनकटी में टीआरआई की 10वीं वर्षगांठ पर भव्य कार्यक्रम, ग्रामीण विकास में योगदान को मिला सम्मान

 

बनकटी/ बस्ती ( अनुराग लक्ष्य न्यूज ) मंगलवार को ट्रांसफॉर्म रूरल इंडिया (टीआरआई) की 10वीं वर्षगांठ के अवसर पर बनकटी कार्यालय में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ग्रामीण विकास, महिला सशक्तिकरण और सतत आजीविका को लेकर टीआरआई के एक दशक के योगदान पर विस्तार से चर्चा की गई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधी रघुनाथ सिंह रहे। विशिष्ट अतिथियों में जिले के मुख्य विकास अधिकारी सार्थक अग्रवाल, वीडीयो भवानी प्रसाद शुक्ल,एडीओ पंचायत आशुतोष पटेल,आईएसबी, एडीयो महिला,बीएमएम, LEO, क्षेत्र के तीनों संकुल की महिला पदाधिकारी उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम का संचालन विशाल सिंह रघुवंशी ने किया। उन्होंने पिछले दस वर्षों की यात्रा और उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि संगठन तकनीकी खेती, उद्यमिता व रोजगार, शिक्षा व स्वास्थ्य, तथा पंचायत स्तर पर विकास कार्यों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए सतत रूप से कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि TRI सामुदायिक संस्थाओं, सार्वजनिक प्रणालियों और बाजार के साथ समन्वय स्थापित कर ग्रामीण समस्याओं के व्यवहारिक समाधान पर केंद्रित है। वक्ताओं ने टीआरआई द्वारा महिला समूहों, पंचायतों और स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। बताया गया कि TRI सरकार के साथ साझेदारी में शिक्षा, स्वास्थ्य व पोषण, आजीविका, लैंगिक समानता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जमीनी स्तर पर प्रभावी बदलाव लाने तथा सतत विकास लक्ष्यों (SDGS) को स्थानीय स्तर पर लागू करने की प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहा है।

अपने संबोधन में मुख्य विकास अधिकारी ने टीआरआई के कार्यों की प्रशंसा करते हुए संगठन को 10वीं वर्षगांठ की बधाई दी और कहा कि समाज, सरकार और बाजार के संयुक्त प्रयासों से ही ग्रामीण विकास को नई दिशा दी जा सकती है। उन्होंने भविष्य में भी टीआरआई के साथ सहयोग बनाए रखने की बात कही।

कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी अतिथियों और प्रतिभागियों ने बनकटी ब्लॉक के समग्र विकास के लिए मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया और टीआरआई के प्रयासों को निरंतर समर्थन देने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।