समाजसेवी बरकत अली ने नव वर्ष व गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को दिया हार्दिक शुभकामनाएं
संत कबीर नगर के युवा समाजसेवी बरकत अली ने नव वर्ष व गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को दिया हार्दिक शुभकामनाएं वह दिल्ली मुबारकबाद जनपद संत कबीर नगर ब्लॉक सेमरियावा ग्राम रायपुर छपिया उर्फ ठोका के युवा तेजतर्रा ग्राम प्रधान प्रत्यशी बरकत अली ने बताया की हमारा उडदेशय ग्राम सभा को एक मॉडल ग्राम सभा बनाना है और यदि जनता ने मुझे 2026 के चुनाव में विजयी घोषित करती है तो मैं ग्राम सभा का प्रतिनिधित्व करते हुऎ गांव को एक विकसित ग्राम सभा बनाने का प्रयास करूंगा उन्होंने कहा की चुनावी माहौल में तामम लोग प्रत्याशी के रूप में जनता को छल कपट झूठ से ठगने का प्रयास करेेंगे लेकिन मैं जनता को बताना चाहता हूं की वे किसी भी झूठे बहकावे में नया आवे और एक सही स्वाभाव और अच्छे कार्य करने वाले व्यक्ति का चुनाव करें ताकि ग्राम सभा का समुचित ढंग से विकास हो सके। संत कबीर नगर से पत्रकार ओकार चतुर्वेदी की जीरो ग्राउंड की रिर्पोटिंग के दौरान उन्होंने गांव को विकसित ग्राम सभा बनाने का संकल्प लिया।