एसआर इण्टरनेशनल एकेडमी में बाल मेले की धूम, विज्ञान और व्यंजनों का अद्भुत संगम

जितेन्द्र पाठक

संतकबीरनगर — एसआर इण्टरनेशनल एकेडमी में बाल दिवस के अवसर पर आयोजित बाल मेले और विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। पूर्व विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे ने इस अवसर पर कहा कि बच्चे ही बड़ों की ताकत होते हैं और उन्हें बेहतर शिक्षा, संस्कार और स्वस्थ माहौल उपलब्ध कराना हम सबकी जिम्मेदारी है।

 

सूर्या ग्रुप के चेयरमैन डा उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि संस्थान के बच्चों ने इस बाल मेले और विज्ञान प्रदर्शनी को सजाने में जिस निष्ठा और लगन का परिचय दिया है, वह निश्चित रूप से ऐतिहासिक है। उन्होंने बच्चों द्वारा तैयार किये गये चन्द्रयान 2, राफेल विमान, अग्नि जैसी मिसाइल के ऐतिहासिक नमूने की सराहना की और कहा कि ऐसे आयोजन नौनिहालों की नैसर्गिक क्षमता को निखारने में सहायक सिद्ध होते हैं।

 

एसआर इण्टरनेशनल एकेडमी के एमडी राकेश चतुर्वेदी ने बाल मेला और विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र छात्राओं द्वारा ज्ञान, विज्ञान और पकवान के क्षेत्र में अपनी शानदार अभिव्यक्ति प्रस्तुत करने के लिए सभी को बधाई दी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि आने वाले दिनों में यहां के नौनिहाल और बेहतर तरीके से अपनी शैक्षणिक गतिविधियों का प्रदर्शन करेंगे।

 

बाल मेले में भारतीय और पाश्चात्य व्यंजनों के अलग अलग डिश प्रस्तुत किये गये, जिनमें चना भूजा, इडली डोसा, बर्गर, चाऊंमीन, छोला भटूरा, टिकिया और रसगुल्ले की धूम रही। मेले का संचालन वरिष्ठ शिक्षक हरिश्चंद्र यादव ने किया। इस दौरान पं सूर्य नारायण चतुर्वेदी पीजी कालेज के प्राचार्य वेद प्रकाश पाण्डेय, एसआर इण्टरनेशनल एकेडमी के असिस्टेंट डायरेक्टर मनोज कुमार पांडेय, प्रधानाचार्य दुर्गेश गोस्वामी, दिव्येश चतुर्वेदी, डा सत्यम चतुर्वेदी, पं रजत चतुर्वेदी, अभयानंद सिंह, अजय पांडेय, राम ललित कन्नौजिया, महेंद्र चौधरी, आनंद कुमार, एसएन शुक्ला, धर्मेंद्र चौरसिया, प्रीती पांडेय, प्रतिभा श्रीवास्तव, सुनीता सहित तमाम लोग मौजूद रहे।