प्रतिभाओं को निखारने में बाल विकास मेला सहायक – एसडीएम
बस्ती। हरैया विकासखण्ड के संविलियन विद्यालय रेवरादास के प्रांगण में बाल दिवस के अवसर पर शुक्रवार को बाल विकास मेले का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत विज्ञान प्रदर्शनी, भोज्य स्टाल, निपुण सामग्री, शिक्षण सामग्री का स्टाल स्कूल के बच्चों द्वारा लगाया गया। बाल विकास मेले का उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी हर्रैया सत्येंद्र कुमार सिंह और विशिष्ट अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी विजय आनंद ने किया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक और कार्यक्रम के आयोजक उदय प्रताप सिंह के नेतृत्व में विद्यालय के स्टाफ द्वारा सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर, बैज अलंकरण करके और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। एसडीएम कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी व बाल विकास मेला बच्चों की प्रतिभाओं को निखारने में बहुत सहायक है। इस तरह का आयोजन रचनात्मकता और सामाजिक विकास को बढ़ावा देता है और उन्हें करके सीखने का मौका देता है। विज्ञान प्रदर्शनी, व्यंजनों के स्टॉल आदि कार्यक्रमों में भाग लेने से बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ता है और वे समस्या-समाधान कौशल सीखते हैं। बीईओ ने कहा कि बाल विकास मेला कार्यक्रम में विभिन्न स्वादिष्ट पकवानों के साथ-साथ निपुण छात्रों की कतार और विज्ञान के प्रोजेक्ट जैसे जल शुद्धीकरण, एटीएम, सोलर सिस्टम आदि से छात्रों के सर्वांगीण विकास का बोध होता हुआ दिख रहा है। बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शनी के अंतर्गत प्रकाश संश्लेषण, ज्वालामुखी, मानव श्वसन तंत्र, उत्सर्जन तंत्र, कूलर, पौधे के भाग, सौरमंडल, ब्लड ग्रुप, एटीएम मशीन, गणित के सूत्र, निपुण भारत मिशन आदि स्टॉल लगाया। अतिथियों के साथ ब्लॉक के एआरपी सन्तोष कुमार शुक्ल, रवीश कुमार मिश्र, मनोज मिश्र, काशीराम वर्मा, राजीव शुक्ल और अन्य ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर बच्चों के प्रयासों को सराहा। भोज्य स्टाल के अंतर्गत गुलाब जामुन, चाऊमीन, सैंडविच, माइक्रोनी, भेलपुरी, ब्रेड पकोड़ा, समोसा आदि की प्रदर्शनी लगाई। भोज्य स्टाल पर जाकर एसडीएम, बीईओ सहित सभी लोगों ने भोज्य पदार्थों को चखा और उसकी सराहना किया।
इस अवसर पर पूर्व एआरपी गिरिजेश बहादुर सिंह और उमेश सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष रामसागर वर्मा, शैलेश सिंह, विद्यासागर वर्मा, प्रमोद त्रिपाठी, योगश सिंह, आदित्य सिंह, चिन्मय राय, जैन फ्लोरिना, राहुल द्विवेदी, अंकिता सिंह, संजय कुमार, डॉ वन्दना सिंह, भागीरथी यादव, राजरतन बौद्ध, अनिलधर दूबे, सीता कुमारी, अनीता वर्मा, वंदनी चौरसिया, मेवाल्ती देवी सहित बड़ी संख्या में बच्चे और अभिभावक उपस्थित