सूर्या इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बाल मेले की धूम, विज्ञान और व्यंजनों का अद्भुत संगम

बाल मेला और विज्ञान प्रदर्शनी का मुख्य अतिथि प्रोफेसर विनीता पाठक ,प्रोफेसर ओपी पाण्डेय, जिले के प्रथम नागरिक बलिराम यादव सूर्या के चेयरमैन डा उदय प्रताप चतुर्वेदी और एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर सविता चतुर्वेदी ने संयुक्त रूप से किया उद्घाटन*

 

जितेन्द्र पाठक

 

 

संतकबीरनगर — सूर्या इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद में बाल दिवस के अवसर पर आयोजित बाल मेला और विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि प्रोफेसर विनीता पाठक, प्रोफेसर ओपी पाण्डेय, जिले के प्रथम नागरिक बलिराम यादव, सूर्या ग्रुप के चेयरमैन डा उदय प्रताप चतुर्वेदी और एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर सविता चतुर्वेदी ने संयुक्त रूप से बाल मेला और विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।

 

प्रोफेसर विनीता पाठक ने कहा कि सूर्या इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने कम समय में बेहतर प्रस्तुति करते हुए अपने प्रतिभा का जौहर दिखाया है, जो आगे चलकर भारत को आगे बढ़ाने में अपनी अहम भूमिका निभाने का काम करेंगे। प्रोफेसर ओपी पाण्डेय ने कहा कि बच्चों का विज्ञान, कला, पर्यावरण और व्यंजन विधि में अद्भुत कौशल देखकर वे मंत्रमुग्ध हो गए हैं।

 

सूर्या ग्रुप के चेयरमैन डा उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि बाल मेला और विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया है, जो आगे चलकर उन्हें सफलता की ऊंचाइयों पर ले जाएगा। एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर सविता चतुर्वेदी ने कहा कि बच्चों का यह प्रयास सराहनीय है और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है।

 

बाल मेले में विभिन्न लजीज व्यंजनों की प्रदर्शनी लगाकर छात्र-छात्राओं ने अतिथियों को मंत्रमुग्ध किया। विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने विभिन्न तकनीकी के आविष्कार का निर्माण कर अपने अतिथियों के बीच पेश किया। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव ने किया। इस दौरान शरद त्रिपाठी, नितेश द्विवेदी, बलराम उपाध्याय, अर्चना त्रिपाठी, आरती चौधरी, सहित सभी शिक्षक और शिक्षिकाएं मौजूद रहे।