जितेन्द्र पाठक
संतकबीरनगर ( अनुराग लक्ष्य न्यूज ) पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना ने पुलिस लाइन परिसर में “कल्पवृक्ष” के पौधे का रोपण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वृक्ष न केवल हमारे पर्यावरण को संतुलित करते हैं, बल्कि जीवन के लिए अत्यावश्यक ऑक्सीजन भी प्रदान करते हैं।
*वृक्षों की देखभाल की अपील*
पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिसकर्मियों से आह्वान किया कि लगाए गए पौधों की नियमित देखभाल सुनिश्चित करें ताकि ये वृक्ष बनकर आने वाले समय में जनपद को हरित व स्वच्छ बनाए रखें। उन्होंने कहा कि हर एक पौधा एक जीवन की तरह होता है, जिसे लगाकर उसका पालन-पोषण करना हमारा नैतिक दायित्व है।
*पुलिस लाइन परिसर का निरीक्षण*
पौधरोपण के पश्चात पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन संतकबीरनगर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने यातायात कार्यालय, अतिथि गृह, आरक्षी बैरक, वाहन शाखा, नियंत्रण कक्ष (कंट्रोल रूम) तथा पुलिस लाइन परिसर में स्थित विभिन्न कार्यालयों एवं भवनों का निरीक्षण किया।
*निरीक्षण के दौरान दिए आवश्यक दिशा निर्देश*
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने परिसर की साफ-सफाई कार्यप्रणाली की गहन समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी कार्यालयों में रिकॉर्ड अद्यतन रूप में रखे जाएं, स्वच्छता व्यवस्था में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए तथा प्रत्येक कर्मचारी अपने दायित्वों के प्रति सजग रहे।
*निरीक्षण के दौरान उपस्थित रहे*
इस दौरान प्रतिसार निरीक्षक रामबली यादव, पीआरओ पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार पांडेय सहित पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।