देश और धर्म के लिए बलिदान देने वाले वीर कारसेवकों को दी गई श्रद्धांजलि
जितेन्द्र पाठक
खलीलाबाद (संत कबीर नगर), विश्व हिंदू परिषद के अनुसांगिक संगठन बजरंग दल गोरक्ष प्रांत की जनपद इकाई द्वारा मंगलवार को हुतात्मा दिवस (कारसेवकों के बलिदान दिवस) के अवसर पर वृहद रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व जिला संयोजक विजय ठाकुर ने किया। यह आयोजन खलीलाबाद बाईपास चौराहे स्थित शिविर स्थल पर संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का उद्देश्य देश और धर्म की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर हुतात्माओं के बलिदान को स्मरण करना और रक्तदान के माध्यम से समाज सेवा के जरिए सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करना रहा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं और युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया तथा उत्साहपूर्वक रक्तदान किया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि कारसेवकों का बलिदान सनातन धर्म की रक्षा का प्रतीक है, और हर वर्ष इस दिन सेवा कार्यों के माध्यम से उनकी स्मृति को जीवित रखना हमारा कर्तव्य है।
रक्तदान करने वालों में विजय ठाकुर उर्फ बंटी ठाकुर, जिला सहसंयोजक योगेंद्र गुप्ता, अभिषेक सिंह, करन चौबे, नगर अध्यक्ष दीपक यादव, भोलेश्वर प्रसाद वर्मा, प्रवीण कुमार सहित अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।