डीएम ने खरीफ वर्ष 2025-26 के क्राप कटिंग का किया निरीक्षण

जितेन्द्र पाठक

 

संत कबीर नगर ( अनुराग लक्ष्य न्यूज ) जिलाधिकारी आलोक कुमार ने तहसील खलीलाबाद के विकासखंड खलीलाबाद के ग्राम नगवा में खरीफ 2025-26 के अंतर्गत चयनित कृषक सुरेंद्र पाठक के स्थित गाटा संख्या 232 में खरीफ कटिंग की अधिसूचित फसल धान की कटाई का CCE APP के माध्यम से निरीक्षण किया।

 

*फसल उपज का आकलन*

 

डीएम ने क्रॉप कटिंग कर फसल उपज का आकलन कराया। प्लाट उपज 18.900 किलोग्राम (43.3 वर्ग मीटर में) प्राप्त हुआ, जो लगभग 43 कुंतल प्रति हेक्टेयर अनुमानित है।

 

*निरीक्षण के दौरान उपस्थित रहे*

 

इस अवसर पर तहसीलदार आनंद ओझा, अपर सांख्यिकीय अधिकारी ओमप्रकाश दुबे, कानूनगो अर्जुन पाठक, लेखपाल अनिल कमल, ग्राम प्रधान आशीष उपाध्याय, बीमा प्रतिनिधि जिला प्रबंधक प्रवीन कुमार शर्मा, जिला समन्वयक अष्टभुजा सिंह, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर अमित कुमार सिंह एवं सचिन वर्मा और देवेश कुमार सिंह सहित सम्मानित गणमान्य आदि लोग उपस्थित रहे।

 

*डीएम के निरीक्षण का उद्देश्य*

 

डीएम के निरीक्षण का उद्देश्य फसल उपज का सटीक आकलन करना और किसानों को उनकी फसल के लिए उचित मूल्य दिलाने में मदद करना है। इस अवसर पर डीएम ने किसानों को उनकी फसल के रखरखाव और विपणन के लिए भी सुझाव दिए।