नहीं रहे शोले के जेलर असरानी, फिल्मी दुनिया में शोक,,,,
अनुराग लक्ष्य, 21 अक्टूबर
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी
मुम्बई संवाददाता ।
हास्य अभिनेता असरानी अब इस दुनिया में नहीं रहे । यह खबर आते ही बहुत सारे लोगों की दीपावली फीकी पड़ गई। लेकिन सत्य से मुंह कैसे मोड़ जा सकता। खबरों के मुताबिक पिछले चार पांच दिनों से उनकी तबियत ख़राब चल रही थी। 84 वर्षीय असरानी इधर कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे।
फिल्म शोले को जिस असरानी ने यादगार बना दिया था। आज उस जेलर की याद में लोग गमगीन नज़र आए।
हास्य अभिनेता असरानी ने अपनी जिंदगी में सुपर स्टार राजेश खन्ना के साथ लगभग 25 फिल्मों में हास्य और संजीदा अभिनय किया जो एक मिसाल है।
अमिताभ बच्चन की फिल्म खून पसीना में निभाया गया किरदार और राजेश खन्ना की फिल्म महबूबा और नमक हराम को कभी भुलाया नहीं जा सकता ।
असरानी फिल्म चला मुरारी हीरो बनने जैसी फिल्म का निर्देशन भी किया। जो उनकी असाधारण प्रतिभा को दर्शाता है।
असरानी ने 250 फिल्मों से ज़्यादा फिल्मों में काम किया। इधर कुछ दिनों से उनके फेफड़ों में पानी भर जाने की शिकायत बताई जा रही थी। डॉक्टर्स अपनी देखभाल में कोई कसर नहीं छोड़ रहे थे लेकिन अफसोस सद अफसोस दीपावली के दोपहर में उन्होंने अंतिम सांस लेकर सबको अलविदा कह दिया ।