वाशी के रहेजा कॉम्प्लेक्स में लगी भीषड़ आग, चार लोगों की मौत,

वाशी के रहेजा कॉम्प्लेक्स में लगी भीषड़ आग, चार लोगों की मौत,,,,,

अनुराग लक्ष्य, 21 अक्टूबर

सलीम बस्तवी अज़ीज़ी

मुम्बई संवाददाता ।

जिस वक्त पूरी मुंबई दीपावली का जश्न मनाने में मसरूफ थी, कुछ लोग ज़िंदगी और मौत से जूझ रहे थे। क्या पता था उनके लिए यह दिवाली हमेशा के लिए उनकी ज़िंदगी में अंधकार भर देगी ।

आपको बताते चलें कि दिवाली की रात नवी मुंबई वाशी के रहेजा कॉम्प्लेक्स में आधी रात को भीषड़ आग लग गई। जिसमें चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही दस लोग बुरी तरह घायल हो गए।

बिल्डिंग की 10 वीं मंज़िल पर रात करीब 12,30 बजे लगी आग ने थोड़े ही देर में भयंकर रूप ले लिया। आग लगने की सूचना पर वाशी फायर ब्रिगेड चार से पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची। पांच घंटे की मशक्कत के बाद सुबह 6 बजे आग पर काबू पा लिया गया।

मृतकों में एक 7 साल की बच्ची सहित 87 वर्षीय बुज़ुर्ग महिला भी शामिल है। आग लगने का कारण अभी तक अस्पष्ट नहीं हो पाया है।