खेत में मगरमच्छ: वन विभाग ने किया रेस्क्यू, गंगा नदी में सुरक्षित छोड़ा

प्रतापगढ़/लालगंज: प्रतापगढ़ जिले के परियावां क्षेत्र के दुल्लापुर गांव में शनिवार की रात उस समय हड़कंप मच गया जब एक मगरमच्छ धान के खेत में देखा गया। विशालकाय मगरमच्छ को देखकर ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई।

ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना लालगंज वन क्षेत्र अधिकारी एसपी मिश्रा को दी। सूचना मिलते ही वन क्षेत्र अधिकारी अपनी टीम के साथ तत्काल गांव पहुंचे।

वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से पूरी रात मशक्कत की और आखिरकार रविवार की भोर (सुबह) में मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़ लिया गया।

पकड़े गए मगरमच्छ का पहले मेडिकल चेकअप कराया गया। इसके बाद वन विभाग ने उसे वाहन से ले जाकर कालाकांकर स्थित गंगा नदी में सुरक्षित छोड़ दिया, जिससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। वन विभाग की त्वरित कार्रवाई और ग्रामीणों के सहयोग से एक बड़े खतरे को टाला जा सका।