दीपावली पर उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को मिली बड़ी सौगात, विधायक अनिल त्रिपाठी ने किया सब्सिडी का वितरण

 

जितेन्द्र पाठक

 

संत कबीर नगर, 15 अक्टूबर 2025: दीपावली के शुभ अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में विधायक मेहदावल अनिल कुमार त्रिपाठी और जिलाधिकारी आलोक कुमार की उपस्थिति में उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को निशुल्क सिलेंडर रिफिल की सब्सिडी का वितरण किया गया।

 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लोक भवन लखनऊ में उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को निशुल्क सिलेंडर रिफिल की सब्सिडी के वितरण कार्यक्रम का लाइव प्रसारण एलसीडी के माध्यम से दिखाया गया।

 

विधायक अनिल त्रिपाठी का संबोधन

विधायक अनिल कुमार त्रिपाठी ने सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उज्ज्वला योजना के माध्यम से सरकार माताओं और बहनों के सम्मान एवं उनकी परेशानियों को ध्यान में रखते हुए लाभान्वित कर रही है। उन्होंने कहा कि नारी शक्ति का सम्मान केंद्र व राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है।

 

उज्ज्वला योजना की जानकारी

जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद संत कबीर नगर में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 1,34,222 लाभार्थियों को कनेक्शन दिए जा चुके हैं। इनमें 41,512 आईओसी, 64,088 एचपी और 28,622 बीपीसी के लाभार्थी हैं।

 

कार्यक्रम में उपस्थित लोग

कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी, उज्ज्वला योजना के नोडल अधिकारी एवं जिला पूर्ति अधिकारी राजीव कुमार, गैस एजेंसी के प्रतिनिधि और उज्ज्वला योजना के लगभग 100 लाभार्थी उपस्थित रहे।

 

निष्कर्ष

दीपावली के अवसर पर उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को निशुल्क सिलेंडर रिफिल की सब्सिडी का वितरण एक बड़ी सौगात है। इससे क्षेत्र की महिलाओं को काफी लाभ और राहत मिलेगी। इससे पहले भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में उज्जवला योजना के लाभार्थियों को निशुल्क सिलेंडर रिफिल की सब्सिडी का वितरण किया था।