बस्ती ( दैनिक अनुराग लक्ष्य ) मंगलवार को मिशन शक्ति के पांचवें चरण में उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी विद्यालय प्रभारी निरीक्षक महिला थाना शालिनी सिंह ने छात्राओं को महिला हेल्पलाइन 1090, आपातकालीन सेवा 112, चाइल्डलाइन 1098 सहित विभिन्न सुरक्षा सेवाओं की जानकारी दिया। उन्होने छात्राओं को किसी भी आपात स्थिति में तुरंत पुलिस से संपर्क करने, सोशल मीडिया का सुरक्षित उपयोग करने तथा आत्मरक्षा के महत्त्व के विषय में विस्तार से बताया ।
प्रभारी निरीक्षक महिला थाना शालिनी सिंह ने छात्राओं से सीधा संवाद बाते हुये बताया कि महिला मिशन शक्ति महिलाओं के स्वावलंबन का प्रतीक है, क्योंकि इसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को बढ़ावा देना है। सरकार की ओर से 2020 में शुरू हुए इस अभियान के पांचवे चरण का आयोजन हो रहा है। उन्होेने हेल्पलाइन नम्बरों की जानकारी दी और जरूरत पड़ने पर पुलिस की मदद लेने के लिए जागरूक किया। कहा कि छात्रायें डरें नहीं और उनकी हर जरूरत पर पुलिस सहयोग के लिये पहुंचकर न्याय दिलायेगी।
विद्यालय की प्रिंसिपल श्रीमती शशि प्रभा त्रिपाठी ने महिला थाना प्रभारी शालिनी सिंह को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्धक धीरेन्द्र शुक्ला, प्रबन्ध निदेशक विनय शुक्ल, के साथ ही शिक्षक-शिक्षिकायें मधु प्रिया मिश्रा, निष्ठामणि, रंजना यादव, संजय पुनापति, अमन मिश्रा, सुधांशु श्रीवास्तव, अमित के साथ ही सभी शिक्षकों ने मिशन शक्ति के पांचवें चरण में आयोजित कार्यक्रम को सम्पन्न कराने में योगदान दिया।