प्रतापगढ़। नोडल संकुल प्रभारी विश्वदीप सिंह से प्राप्त जानकारी के अनुसार, जनपद प्रतापगढ़ के लक्ष्मणपुर ब्लॉक के न्याय पंचायत रेंड़ी स्थित संविलित विद्यालय रेंड़ी में मिशन शक्ति अभियान के पाँचवें चरण के तहत एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस आयोजन का मुख्य आकर्षण यह रहा कि कक्षा 8 की मेधावी छात्रा सेजल यादव को विद्यालय की प्रधानाध्यापिका का दायित्व एक दिवस के लिए सौंपा गया। इस पहल का उद्देश्य छात्राओं में नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास और जिम्मेदारी की भावना को विकसित करना है।
प्रधानाध्यापिका के रूप में कार्यभार संभालने के बाद छात्रा सेजल यादव ने विद्यालय की प्रार्थना सभा का संचालन किया, शिक्षकों से औपचारिक परिचय प्राप्त किया तथा विद्यालय की शैक्षिक और अनुशासनात्मक गतिविधियों का अवलोकन किया। छात्रा को इस अवसर पर निर्णय लेने और विद्यालय संचालन की प्रक्रिया समझने का अनुभव भी मिला।
कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा विद्यार्थियों ने छात्रा का उत्साहवर्धन करते हुए ताली बजाकर स्वागत किया। उपस्थित अतिथियों ने इसे बेटियों के सशक्तिकरण की दिशा में एक सराहनीय प्रयास बताया। इस अवसर पर अजय कुमार पटेल, राम मिलन, विजय कुमार विश्वकर्मा, विश्वदीप सिंह, आकांक्षा सिंह, अमिता सिंह, गुलाब पति सहित अनेक शिक्षक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने छात्रा सेजल यादव के आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता की सराहना की तथा उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।