बस्ती। सड़क हादसे में घायलों की मदद को लेकर वर्षों से चर्चित हाईवे देवदूत के नाम से प्रसिद्ध है प्रमोद ओझा को स्कीम फॉर ग्रांट आफ अवार्ड टू द राहवीर गुड सेमेटरियन का सम्मान मिलेगा। परिवहन आयुक्त उत्तर प्रदेश के प्रत्येक संख्या 2071 सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार सड़क सुरक्षा सेल के निर्देश के क्रम में जनपदीय अप्रेजल कमेटी के अनुमोदन के बाद परिवहन विभाग की ओर से अनुमोदन आख्या का प्रस्ताव परिवहन आयुक्त उत्तर प्रदेश को भेज दिया गया है।
बताया जाता है की बस्ती जनपद के हरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत रजौली ओझा गांव निवासी प्रमोद ओझा द्वारा कई वर्षों से सड़क हादसे में घायलों की मदद किया जा रहा है। इन्हें मंडल और जनपद के अधिकारियों द्वारा पूर्व में सम्मानित किया जा चुका है। अस्पताल और पुलिस विभाग द्वारा गोल्डन आवर में घायलों को अस्पताल पहुंचने वाले रहवीर/ नेक आदमी गुड सेमेटरियन प्रमोद ओझा को पुरस्कृत किए जाने हेतु निर्धारित प्रारूप को प्रेषित किया गया था। जिसे जनपद की अप्रेजल कमेटी द्वारा अनुमोदन के उपरांत संभागीय परिवहन अधिकारी बस्ती संभाग की ओर से परिवहन आयुक्त उत्तर प्रदेश को स्कीम फॉर ग्रांट आफ अवॉर्ड टू द राहवीर
पुरस्कार से प्रमोद ओझा को सम्मानित करने हेतु प्रेषित कर दिया गया है। परिवहन विभाग की ओर से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर उक्त आशय की जानकारी दी गई है की प्रमोद ओझा के कप्तानगंज क्षेत्र में हाईवे देवदूत के नाम से प्रसिद्ध है। तथा स्वत स्फूर्त भावना से कार्य करते हुए उनके द्वारा बड़ी संख्या में सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को गोल्डन आवर में अस्पताल में भर्ती कराकर जीवन की रक्षा की गई है। क्षेत्र के लोग कोई उन्हें घायलों का फरिश्ता तो कोई उन्हें हाईवे देवदूत जैसे नाम से पुकारता है। उनके द्वारा किए जा रहे बेहतर कार्य के चलते महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश आनंदीबेन पटेल के अलावा पुलिस विभाग की ओर से भी गणतंत्र दिवस की अवसर पर उन्होंने नेक आदमी के रूप में सम्मान मिल चुका है। प्रमोद ओझा बताते हैं की सड़क हादसों में घायलों की मदद को वह अपने बाबा को सच्ची श्रद्धांजलि समझते हैं। उनके बाबा की सड़क दुर्घटना में मौत हुई थी इसके बाद से वह सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद कर उन्हें अस्पताल में भर्ती करते हैं।