टेट की अनिवार्यता के खिलाफ शिक्षकों का देशव्यापी आंदोलन जारी
बस्ती ( अनुराग लक्ष्य न्यूज ) टेट की अनिवार्यता के विरोध में शिक्षकों का देशव्यापी हस्ताक्षर अभियान निरंतर जारी है। मंगलवार को बनकटी विकास खंड क्षेत्र में शिक्षकों ने अपनी मांगों के समर्थन में हस्ताक्षरित ज्ञापन राष्ट्रपति, सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश, प्रधानमंत्री, केंद्रीय शिक्षा मंत्री, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश तथा बेसिक शिक्षा मंत्री को भेजा।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष उदय शंकर शुक्ल ने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद शिक्षकों का आंदोलन चरणबद्ध तरीके से पूरे प्रदेश में चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि वह स्वयं हस्तक्षेप कर नियमों में संशोधन करे, जिससे समस्या का स्थायी समाधान हो सके।
शिक्षक नेता उदय शंकर शुक्ल ने बताया कि 24 दिवसीय राष्ट्रव्यापी आंदोलन के तहत क्षेत्रीय अध्यक्ष, मंत्री और संगठन के पदाधिकारी प्रतिदिन एक-एक न्याय पंचायत के शिक्षकों से हस्ताक्षर करा रहे हैं। संगठन लगातार संघर्षरत है और किसी भी दशा में टेट की अनिवार्यता को लागू नहीं होने दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि वे स्वयं ब्लॉक स्तर पर शिक्षकों के बीच जाकर आंदोलन को दिशा दे रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार को उन्होंने बनकटी विकास खंड क्षेत्र के पीएम श्री उच्च प्राथमिक विद्यालय देवमी सहित कई विद्यालयों में जाकर हस्ताक्षर अभियान संचालित किया। इस अवसर पर मारूफ खान जिला संगठन मंत्री, मोहम्मद इकबाल,चंद्रशेखर शर्मा मंत्री बनकटी दुर्गेश राव,मंजेश राजभर ,रविप्रताप सिंह, आदित्यनाथ पांडे, विवेक त्रिपाठी, धर्मेंद्र उपाध्याय, कृष्ण बिहारी पांडे रामप्रवेश शुक्ला,दिलीप कुमार चौधरी, शारदा चतुर्वेदी, राजेश सिंह, दीपेंद्र बहादुर पाल, शैलेंद्र पाल,मोहम्मद कामरान, राजलक्ष्मी अग्रहरि, प्रीति मिश्रा, अनिल कुमार यादव, खुशबू ,दयानत, जाकिरा खातून विनोद कुमार, अनुपम मिश्रा, रजनीश पांडे, बालेंद्र, बीना चौधरी,कमलेश्वर प्रसाद ,सुनीता चौधरी, विनय कुमार शर्मा, सुनीता यादव सहित अन्य कई शिक्षक मौजूद रहे।