रिपोर्टर अनुराग उपाध्याय
बिहार प्रतापगढ़ । बिहार ब्लॉक के पंचमहुआ नगरहन का पुरवा मे बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा प्रबंधक द्वारा आरबीआई गाइड लाइन के विपरीत टाइनी शाखाओं का संचालन करवाया जा रहा है। वही नगरहन का पुरवा पचमहुआ में बैंक ऑफ बड़ौदा की मुख्य शाखा के आस-पास आधा दर्जन से अधिक टाइनी शाखाएं संचालित हो रही है,ये शाखाएं बैंक के दोनों ओर सौ मीटर के दायरे में बड़े पैमाने पर चल रही है,इन टाइनी शाखाओं के संचालन में नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है।नियमानुसार, इन्हें अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों में संचालित होना चाहिए,लेकिन ये सभी मुख्य बैंक के पास ही चल रही है।इस पूरे मामले पर बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक की चुप्पी कई सवाल खड़े कर रही है।यह स्पष्ट नहीं है कि इन शाखा संचालकों को अपनी निर्धारित ग्राम सभाओं में टाइनी शाखाएं चलाने के लिए क्यों नहीं कहा जा रहा है और जिम्मेदार अधिकारी इस लापरवाही पर मौन क्यों है।