अयोध्या। तैराक कृष्णा यादव को मिला सम्मान, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दी ₹1.21 लाख की प्रोत्साहन राशि

 

महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या। जूनियर नेशनल तैराकी चैंपियनशिप (अहमदाबाद) और स्टेट तैराकी चैंपियनशिप (लखनऊ) में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले तैराक कृष्णा यादव को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की ओर से ₹1,21,000 की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। यह राशि पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे ‘पवन’ और महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने आज कृष्णा यादव को सौंपी और उन्हें बधाई दी।
कैंट निवासी कृष्णा यादव पुत्र बाबूराम यादव को यह सम्मान उनकी शानदार उपलब्धियों के लिए दिया गया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे ने कहा कि कृष्णा ने अहमदाबाद और लखनऊ में आयोजित प्रतियोगिताओं में कई गोल्ड मेडल जीतकर अयोध्या का मान पूरे देश में बढ़ाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान भारतीय जनता पार्टी की सरकार खिलाड़ियों को कोई प्रोत्साहन नहीं दे रही है। उन्होंने आगे कहा कि अखिलेश यादव और श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव ने हमेशा खिलाड़ियों को आगे बढ़ाया और उन्हें नौकरी देने का काम किया। महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने कृष्णा यादव को जूनियर एशियन चैंपियनशिप (बहरीन) में चयन होने पर विशेष रूप से बधाई और शुभकामनाएं दीं। महानगर प्रवक्ता राकेश यादव एडवोकेट ने बताया कि इस मौके पर समाजवादी पार्टी के कई अन्य पदाधिकारी और सदस्य भी मौजूद रहे, जिनमें हामिद जाफर मीसम, श्रीचंद यादव, संजय सिंह, शावेज जाफरी, ईशा कुरैशी, राहुल यादव ‘पिंटू’, जगदीश यादव, अहमद जमीर सैफी, अली सईद खान, अनस खान, एहतेशाम हसनैन, और बाबूराम यादव सहित कई अन्य लोग शामिल थे।