ग्राम प्रधान पर मनमानी का आरोपः डीएम से जांच, कार्यवाही कराने की मांग

बस्ती ( अनुराग लक्ष्य न्यूज )  लालगंज थाना क्षेत्र के घुक्सा निवासी देवेन्द्र चौधरी ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर ग्राम पंचायत में कराये गये घटिया विकास कार्यों की भौतिक जांच और भ्रष्टाचार मामलों में कार्यवाही की मांग किया है।

पत्र में देवेन्द्र चौधरी ने कहा है कि ग्राम सभा घुक्सा में चन्द्रभान के खेत से लाला के खेत तक लगभग 200 मीटर पर आर०सी०सी० का कार्य नही हुआ था लेकिन ग्राम प्रधान शीला सिंह द्वारा बिल नं0- 308, 311, 449 के माध्यम से भुगतान किरा लिया गया। था लेकिन जब इस बात की जानकारी हुई कि आर०सी०सी० रोड नही बना था तब शपथ पत्र के साथ प्रार्थना पत्र दिया दिया था, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। ग्रामप्रधान द्वारा लगभग 20 मजदूरों को लगाकर कार्य कराया जा रहा है। इसक भुगतान 2023 मे करा लिया गया था, लगभग ढाई साल बाद कार्य कराया जा रहा है। इसलिए कार्य को स्थगित कराते हुए जांच कराकर आवश्यक कानूनी कार्यवाही किया जाय