बेगम खैर गर्ल्स इण्टर कालेज बस्ती में विद्यालय स्तर पर विज्ञान-प्रदर्शनी का किया गया आयोजन

बस्ती ( दैनिक अनुराग लक्ष्य ) आज दिनांक 15/03/2025 को बेगम खैर गर्ल्स इंटर कालेज में विद्यालय स्तर पर विज्ञान-प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या मुस्लिमा खातून के द्वारा निर्णायक तौआब अली का स्वागत किया । बेगम खैर गर्ल्स इंटर कालेज की छात्राओं ने कागज के घर, बोतल से बने रेलगाड़ी और कई प्रकार के प्रयोग शालायें बनाई । निर्णायक तौआब अली ने छात्राओं के बनायें प्रदर्शनी का जायजा लिया । निर्णायक ने छात्राओं का उत्साहवर्धन किया । विद्यालय की प्रधानाचार्या ने छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की एवं उत्साहवर्धन किया। जिसमें विद्यालय की छात्राओं ने जैसमीन, नैन्सी, साध्वी, संस्कृति आयशा, दिव्यांशी, शिफा, कायनात आदि छात्राओं ने प्रतिभाग किया । बेगम खैर गर्ल्स इंटर कालेज की प्रधानाचार्या मुस्लिमा खातून ने आयें हुए मुख्य अतिथि का स्वागत किया। जिनमें जूनियर वर्ग की शिफा ने प्रथम स्थान प्राप्त‌ किया , तथा सीनियर वर्ग की दिव्यांशी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस दौरान विद्यालय की निम्न अध्यापिकाएँ, अंजुम परवीन, अलसबा, नजराना बतूल, प्रेमलता, सुप्रभा पाण्डेय , मंतशा, सना खान आदि उपस्थित रहीं।