सलमान खान की फिल्म बैटल ऑफ गलवान भारत चीन युद्ध पर साबित होगी एक नायाब फिल्म,,,,
अनुराग लक्ष्य, 18 सितंबर
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी
मुम्बई संवाददाता ।
यूं तो देश भक्ति फ़िल्मों का हिंदी सिनेमा ने अहम रोल हमेशा ही निभाया है। जिसमें मनोज कुमार का नाम सर ए फेहरिस्त आता है। इनके इलावा मेहुल कुमार और सुभाष घई जैसे फिल्मकारों ने भी समय समय पर अपनी देश भक्ति फ़िल्मों से हिंदुस्तानी आवाम को हमेशा देश भक्ति का संदेश दिया है। यह कहना भी ग़लत नहीं होगा कि देश भक्ति फ़िल्मों ने हमेशा अच्छा कारोबार भी किया है।
अब इसी देश भक्ति जज्बे को फिर एक बार पूरे जोश ओ ख़रोश के साथ ला रहे हैं सलमान खान अपनी फिल बैटल ऑफ गलवान में, जो बड़ी चुनौतीपूर्ण भूमिका में नज़र आने वाले हैं।
सुपर स्टार सलमान खान की माने तो आगामी फिल्म बैटल ऑफ गलवान उनकी शारीरिक रूप से उनके कैरियर की अब तक की सबसे महत्वपूर्ण फिल्मों में से एक है। जो भारत और चीन के सैनिकों के बीच गलवान घाटी में हुए संघर्ष की गाथा है। इस फिल्म का निर्देशन जाने माने निर्देशक अपूर्व लखिया कर रहे हैं।
इस फिल्म को लेकर सलमान खान बहुत ही उत्साहित हैं और यह कहते हुए भी नज़र आए कि मेरे लिए यह फिल्म शारीरिक रूप से चुनौतीपूर्ण है। मुझे अब प्रशिक्षण के लिए और भी मेहनत करनी है। पहले मैं इसके लिए एक या दो सप्ताह का समय लेता था, लेकिन अब दौड़ भी लगा रहा हूँ। साथ ही वोह सब कुछ कर रहा हूं जिसकी ज़रूरत इस फिल्म बैटल ऑफ गलवान को है।
सलमान खान ने एक साक्षात्कार में कहा कि मैंने माना कि सिकन्दर में ऐक्शन अलग था, लेकिन बैटल ऑफ गलवान शारीरिक रूप से कठिन है। इसके अलावा लद्दाख में बहुत ऊंचाई पर ठंडे पानी में शूटिंग करना एक चुनौतीपूर्ण और साहसिक कदम है। उन्होंने आगे यह भी कहा कि मैं इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हूं।
सलमान खान ने कहा कि जब मैंने यह फिल्म साइन की थी तब मुझे लगा था कि यह एक अदभुत फिल्म है। लेकिन बाद में पता चला कि यह फिल्म बहुत ही मुश्किल और चुनौतीपूर्ण फिल्म है। इस वक्त वोह लद्दाख के बर्फीले ठंडे पानी में शूटिंग कर रहे हैं।