नरखोरिया गांव के तालाब में मिला अधेड़ का शव

बस्ती: नरखोरिया गांव के एक अधेड़ की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई। उसका शव गांव के बाहर तालाब में मिला। सोनहा थाना क्षेत्र के नरखोरिया गांव के तालाब में रविवार की सुबह लगभग 55 वर्षीय अधेड़ का शव देखकर ग्रामीणों ने शोर मचाया। शोर सुनकर गांव के तमाम लोग मौके पर पहुंच गए। घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई व शव को बाहर निकलवाया। शव की पहचान गांव के ही शंकर पुत्र फकीर के रूप में हुई। दिवंगत की बहन का कहना है कि वे सुबह लगभग चार बजे गांव के दक्षिण तरफ पोखरे पर शौच करने गए थे। दिवंगत के कोई संतान नहीं थी। उसकी पत्नी की लगभग तीन वर्ष पहले मृत्यु हो चुकी है। उसकी बहन सुशीला अपने परिवार के साथ आकर शंकर के साथ रहती थी। प्रभारी निरीक्षक चंदन कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या लगता है कि मृत्यु डूबने से हुई है। मृत्यु का कारण जानने के लिए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है