चाकू से हमला किशोरी से छिनैती

बस्तीः छावनी थाना क्षेत्र के पावड़ गांव में शनिवार की देर रात करीब 8:30 बजे घर से बगल बने शौचालय में शौच के लिए गई किशोरी पर हमला कर छिनैती का मामला प्रकाश में आया है।थाना क्षेत्र के पावड़ गांव में देर रात काजल पुत्री घनश्याम घर के बगल बने शौचालय में शौच के लिए निकली थी कि बगल में झाड़ियां में छुपे बदमाशों ने अचानक हमला कर दिया। काजल ने बताया कि पहले से घात लगाये बदमाशों ने उसपर चाकू से हमला कर उसके कान की बाली छीन कर भागने लगे। काजल की चीख सुनकर दौड़े ग्रामीणों ने बदमाशों का पीछा किया लेकिन वह अंधेरे का फायदा उठा फरार हो गए । इस संबंध में चौकी प्रभारी विक्रमजोत शशि शेखर सिंह ने बताया कि घटनास्थल पर पुलिस टीम को भेजा गया है। छानबीन की जा रही है।