बस्ती: एक महिला को उसी के घर में बंधक बनाकर बदमाशों ने शनिवार को दिन-दहाड़े उसके घर में जमकर लूटपाट किया। दिन-दहाड़े लगातार हो रही घटनाओं ने पुलिस की संक्रियता की पोल खोल कर रख दी है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। गौर क्षेत्र के सरदहा गांव में चौकीदार के घर पर घटना हुई। बदमाशों में उनकी पत्नी के मुंह और नाक पर एक रुमाल रख दिया जिससे वह थोड़ी देर बाद बेहोश हो गई वहीं बदमाशों ने उसके मुंह और हाथ को भी उसी के दुपट्टे से बांध दिया और घर में मौजूद चौकी पर लिटा दिया। घर में रखें नकदी, गहने उड़ा ले गए। होश आने पर मुस्तफा की पत्नी के चौकी पर पैर पटकने की आवाज सुन पड़ोसी जब उसके घर में घुसे तो वहां का नजारा देख दंग रह गए ।बाद में लोगों ने क्षेत्राधिकारी हर्रैया संजय सिंह, एसएचओ परमाशंकर यादव मौके पर पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी ली। सीओ ने क्षेत्र में दिन-दहाड़े हो रही चोरी व छिनैती की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए स्थानीय पुलिस को दिन-रात चौकसी बरतने के निर्देश दिए हैं।