बस्ती: शहर में सड़कों पर हो रही अतिक्रमण की बढ़ती समस्या और अनियंत्रित रूप से चल रहे अवैध ई‑रिक्शों के कारण यातायात व्यवस्था अस्त‑व्यस्त होती जा रही थी। इन परिस्थितियों के मद्देनजर यातायात पुलिस ने शनिवार को विशेष अभियान चलाया। इसका उद्देश्य यात्रियों की सुरक्षा बढ़ाना बताया। शहर की मुख्य सड़कें, व्यस्त चौराहे, गांधीनगर बाजार व शास्त्री चौक के अलावा नो‑पार्किंग से अतिक्रमण हटाए गए और अवैध रूप से पार्क वाहन चालकों को चेताया गया। पटरी दुकानदारों को सड़कों और किनारों पर अपना सामान, व्यवसायिक उपकरण रखे जाने से रोका गया। ई‑रिक्शा एवं आटो पर कार्रवाई की गई। बिना लाइसेंस, बिना परमिट व रजिस्ट्रेशन, ड्राइविंग लाइसेंस नहीं होने वाले ई‑रिक्शा चालकों के वाहन सीज किए गए। आम जनता व दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि यदि भविष्य में फिर से अतिक्रमण या नियम उल्लंघन होगा तो अगली कार्रवाई सख्त होगी। यातायात प्रभारी अवधेश तिवारी ने कहा कि यह कार्रवाई सिर्फ एक झल्लाहट नहीं है, बल्कि हमारी प्राथमिकता है कि नागरिकों को सुगम, सुरक्षित और व्यवस्थित यातायात व्यवस्था मिले। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर निरंतर अभियान चलता रहेगा। कहा कि सड़कों का उपयोग आमजन के लिए है। व्यवसायी या कोई भी अतिक्रमण नहीं कर सकता।