बस्ती।03 अगस्त। बस्ती। सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन्स (सीटू) के 9-10 अगस्त को उपश्रमायुक्त कार्यालय पर श्रम विरोधी संसोधन रद्द किए जाने रसोइया सहित अन्य योजना श्रमिको को न्यूनतम वेतन 26000/-प्रति माह दिए जाने की मांग सहित अन्य मांगो को लेकर 36 घंटे का अनवरत धरना आहूत किया गया।
मिड डे मील रसोइया कर्मचारी यूनियन (सीटू) ने न्याय मार्ग स्थित कार्यालय पर उर्मिला चौधरी के नेतृत्व में बैठक कर भागीदारी करने का निर्णय लिया।
यूनियन के मंत्री ध्रुव चंद ,उपाध्यक्ष राम निरख यादव ,संयुक्त सचिव नवनीत यादव ने बताया कि उपरोक्त मांगो सहित बकाया मानदेय दिए जाने ,अनावश्यक रूप से प्रताड़ित करने ,नवीनीकरण पाल्य व्यवस्था ,चुनाव सहित अन्य सरकारी आयोजन में रसोई बनाने पर भुगतान आदि के मुद्दे शामिल होंगे। बस्ती में विकास भवन स्थित उपश्रमायुक्त कार्यालय के प्रांगण में अंग्रेज़ो भारत छोड़ो आंदोलन की याद में 09 अगस्त को दिन में 10 बजे से धरना आरंभ होगा और अगले दिन 10 अगस्त को सायं 04 बजे समाप्त होगा। बस्ती में सीटू से सम्बद्ध सभी यूनियन कार्यक्रम में भागीदारी करेगी।
Post Views: 52