जातिगत गणना को लेकर आवाज बुलंद करेगा जेडीयू

बस्ती, 03 अगस्त। जनता दल यूनाइटेड उत्तर प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष रजनीश पटेल ने अपने कैंप कार्यालय महरीखांवा पर आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि 6 अगस्त को होने जा रहे “सामाजिक न्याय एवं समावेशी विकास हेतु जातिगत गणना जरूरी क्यों विषय पर आयोजित कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा। इस कार्यक्रम में 500 राजनीतिक कार्यकर्ता मधुकुंज मैरिज हॉल फुटहिया बस्ती में इकट्ठा होंगे।
वे जनपद में सामाजिक न्याय के लिए जातिगत गणना के महत्वपूर्ण पहलुओं पर समाज में जागरूकता पैदा करेंगे। इस अवसर पर बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं उ.प्र. के प्रभारी श्रवण कुमार मौजूद रहेंगे। जातिगत गणना नीतीश कुमार के द्वारा लागू किया गया एक महत्वपूर्ण सर्वे अभियान है जिसकी चर्चा एवं प्रशंसा देश के सभी राज्यों में हो रही है। इस परिवर्तनकारी मुद्दे पर बिहार की क्रांतिकारी भूमि संपूर्ण देशवासियों से निर्णायक एवं ऐतिहासिक समर्थन की अपेक्षा रखती है। नीतीश सरकार द्वारा 2015 में लागू की गई मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना की चर्चा आज पूरे देश में है और कई राज्य में यह योजना हिट साबित हुई। इसलिए नीतीश कुमार की ओर आज पूरा देश इस उम्मीद के साथ देख रहा है कि जातीय उन्माद एवं सांप्रदायिकता का जहर घोलने वाला आरएसएस यानी भाजपा से समाज को मुक्त कराएंगे।
रजनीश पटेल ने ने कहा नीतीश सरकार ने बिहार में महिला सशक्तिकरण हेतु सरकारी नौकरी में महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण प्रदान किया स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड नीति सरकार लेकर आई जिससे लाखों प्रतियोगी छात्राओं को आर्थिक सहायता बगैर भेदभाव के मिल रही है। उत्तर प्रदेश में जनता दल यू लोकसभा 2024 के चुनाव को लेकर गंभीर है और एक दर्जन सीटों पर अपनी मजबूत दावेदारी पेश करेगी। इंडिया गठबंधन नीतीश कुमार के नेतृत्व में देश को भुखमरी, गरीबी, लाचारी, बदहाली, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और भय से मुक्त करने में सफल साबित होगी। इस दौरान प्रदेश सचिव अजय कुमार चौधरी एवं जिला अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप एडवोकेट भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *