लालगंज/बस्ती 3 अगस्त लालगंज पुलिस ने 11 सौ ग्राम अवैध गाजा के साथ इंद्रावती पत्नी मुनारे निवासी ग्राम पंखों वारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है यह जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष ने बताया कि मुनारे की पत्नी के पास से 11 सौ ग्राम गाजा बरामद हुआ है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष जितेंद्र पाल वा वीरेंद्र शामिल थे।