रायबरेली (उ.प्र.):रायबरेली काव्य रस साहित्य मंच का राष्ट्रीय कवि सम्मेलन एव॔ सम्मान समारोह का आयोजन शुभकामना गेस्ट हाउस, निकट तिफला चौराहा, रायबरेली में 24 अगस्त ‘2025 को भव्यता से संपन्न हुआ ।
कवि सम्मेलन की अध्यक्षता- वरिष्ठ साहित्यकार/ अवधी सम्राट इन्द्रेश भदौरिया ने की, जबकि मुख्य अतिथि इन्दौर से पधारी डा आभा गुप्ता, विशिष्ट अतिथि डाॅ0 एल0 पी0 गुर्जर लखनवी और संचालन डा. शिव नाथ सिंह “शिव” ने किया।
सम्मेलन का शुभारंभ डाॅ0 आभा गुप्ता की वाणी वंदना के साथ हुआ। तत्पश्चात उपस्थित शायरों/ गीतकारों/ कवियों छन्द कार और साहित्य विधा के साहित्यकारों ने अपनी प्रतिनिधि रचनाएँ प्रस्तुत कर सभी श्रोताओं और कवि रसिक हृदय मन को मंत्रमुग्ध कर लिया।।विशाल सभागार बार बार वाहवाही के साथ करतल ध्वनि से गूँजती रहा। कवि सम्मेलन एव॔ सम्मान समारोह करीब पांच घंटे अबाध रूप से बिना रोक के चलता रहा, जो अपनें आप में एक अविस्मरणीय छाप छोड़ गया ।
काव्य पाठ करने वालों में विशेष रूप से डा. आभा गुप्ता , इन्द्रेश भदौरिया, डा. गुर्जर लखनवी, शिवनाथ सिंह शिव, हास्य कवि अमलेश कुमार अमल, आदि करीब तीस कवियों धुवाँधार काव्य पाठ कर कीर्तिमान स्थापित करते हुए आयोजन समारोह को सफल बना दिया। आयोजन समरसता बन्धुत्व भावना से लबरेज़ एवं सौहार्दपूर्ण रहा। सभी साहित्यकारों को प्रशस्ति पत्र, अंगवस्त्र, प्रदान कर सम्मानित किया गया ।
अन्त में कार्यक्रम अध्यक्ष और संस्थापक/अध्यक्ष शिवनाथ सिंह शिव ने समापन भाषण के साथ आभार ज्ञापित किया। इसी के साथ बेहद सफल आयोजन संपन्न हो गया ।