बहराइच । जिला कृषि अधिकारी डाॅ. सूबेदार यादव ने बताया कि रबी 2025-26 से जनपद में साथी पोर्टल पर बीज प्रमाणीकरण संस्था से प्रमाणित बीजों की बिकी का कार्य बीज उत्पादक संस्था से बीज विक्रेता डीलर/रिटेलर के माध्यम से कृषकों को बिकी किया जाना प्रस्तावित है। डाॅ. यादव ने बताया कि उप कृषि निदेशक कार्यालय के सभागार में 25 अगस्त 2025 को प्रातः 10ः00 बजे से जनपद के समस्त बीज बिक्रेताओं को एनआईसी महाराष्ट्र के विशेषज्ञों द्वारा आन लाइन प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। जिला कृषि अधिकारी ने जनपद समस्त बीज विक्रेताओं से अपेक्षा की है कि ससमय उपस्थित होकर प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग करें।
:ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः