बस्ती। २अगस्त आजादी का अमृत महोत्सव के तहत जिले में नौ अगस्त से मेरी माटी, मेरा देश अभियान शुरू किया जाएगा। देश में शहीद वीर-वीरांगनाओं को सम्मान देने के लिए नई पहल शुरू की जा रही है। इस अभियान को ‘मेरी माटी-मेरा देश’ नाम दिया गया है। हर ब्लॉक में मिट्टी के दो कलश बनाए जाएंगे। एक दिल्ली और दूसरा लखनऊ भेजा जाएगा। इस बार प्रधानमंत्री के निर्देश पर नौ अगस्त से लेकर पहली सितंबर तक चार चरणों में ‘मेरी माटी, मेरा देश’ अभियान चलाया जाएगा। अभियान के तहत गांवों में ग्रामीण अपने घर से एक-एक मुट्ठी मिट्टी लेकर पंचायत भवन या चयनित स्थान पर लेकर पहुंचेगे। इस मिट्टी को दो बड़े कलश में रखा जाएगा। बाद में इस कलश को ब्लॉक के दफ्तर में रखा जाएगा। ब्लॉक वार जिले भर में कुल 28 कलश मिट्टी एकत्र की जाएगी। इसमें से 14 कलश दिल्ली और 14 को लखनऊ भेजा जाएगा। आयुक्त ग्राम्य विकास जीएस प्रियदर्शी की ओर जारी पत्र के मुताबिक मेरा माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत पहले दौर में पंचायत स्तरीय कार्यक्रम में हर-घर, हर-व्यक्ति से एक मुट्ठी मिट्टी ग्राम पंचायत स्तर पर एकत्र की जाएगी। दूसरे पार्ट में मिट्टी यात्राएं ग्राम पंचायत से ब्लॉक और ब्लॉक से उसे कर्तव्यपथ दिल्ली में लाया जाएगा।
कार्यक्रम को लेकर डीसी मनरेगा संजय शर्मा ने सभी खंड विकास अधिकारियों को बताया कि हर ब्लॉक में मिट्टी के दो कलश बनाए जाएंगे। इनमें से एक कलश लखनऊ और दूसरा दिल्ली भेजा जाएगा। कहा कि इसके साथ ही हर ब्लॉक में 75 पौधे रोपे जाएंगे। यह कार्यक्रम नौ अगस्त, 16,23 अगस्त व पहली सितंबर को अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं।
—