प्रतापगढ़ से अनुराग उपाध्याय की रिपोर्ट
गड़वारा। अंतू के पूरे अंती बाजार से दुकान बंद कर घर जाते समय सोमवार रात ई-रिक्शा पलटने से अधिवक्ता के बेटे की मौत हो गई थी। मंगलवार को उसका शव घर पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया। अंतू थाना क्षेत्र के पूरे अंती निवासी अधिवक्ता रामदयाल वर्मा के दोनों बेटे राहुल और अतुल पूरे अंती बाजार में हार्डवेयर की दुकान चलाते हैं। सोमवार रात दुकान बंदकर छोटा बेटा 28 वर्षीय अतुल वर्मा पैदल ही घर आ रहा था। घर के करीब गायघाट की तरफ से आ रहा ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर अतुल के ऊपर पलट गया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। वहां उसकी मौत हो गई। मंगलवार दोपहर पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया। अतुल की मां और बहनें रो-रोकर अचेत हो जा रही थीं। उसका अंतिम संस्कार बेल्हा देवी घाट पर कर दिया गया। चौकी इंचार्ज शैलेश सिंह ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है। ई-रिक्शा कब्जे में लिया गया है।