प्रतापगढ़ से अनुराग उपाध्याय की रिपोर्ट
प्रतापगढ़। एसपी डॉ. अनिल कुमार ने उत्तर प्रदेश पुलिस शिक्षा निधि से पुलिसकर्मियों के तीन मेधावी बच्चों को 20-20 हजार रुपये छात्रवृत्ति दी। एसपी ने बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज सागर मध्य प्रदेश से एमबीबीएस तृतीय वर्ष के छात्र मुख्य आरक्षी दीपक सिंह के बेटे अभय सिंह, मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज प्रयागराज से एमबीबीएस तृतीय वर्ष की छात्रा कांस्टेबल रंजीत प्रजापति की बेटी शालिनी और गांधी मेडिकल कॉलेज गाजीपुर से एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र हेड कांस्टेबल मनीष कुमार यादव के बेटे आकाश यादव को छात्रवृत्ति देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। एसपी ने सभी पुलिसकर्मियों को अपने बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित किया।