काकोरी कांड की शताब्दी पर कांग्रेस का देशभक्ति से ओतप्रोत जयहिंद यात्रा

लखनऊ(: काकोरी कांड की 100वीं वर्षगांठ के अवसर पर ‘‘क्रांति दिवस’’ की पूर्व संध्या पर कांग्रेस ने हरदोई रोड स्थित काकोरी शहीद स्मारक पर भव्य जयहिंद यात्रा निकाली। इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पाण्डेय मुख्य अतिथि थे, जबकि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने अध्यक्षता की। हजारों कांग्रेसजनों ने देशभक्ति के नारे लगाते हुए अमर क्रांतिकारियों—चन्द्रशेखर आजाद, रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्लाह, रोशन सिंह और राजेन्द्र लाहिड़ी—की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।इस अवसर पर अविनाश पाण्डेय ने कहा कि देश की आज़ादी के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले शहीदों का योगदान सदैव इतिहास में अमर रहेगा। उन्होंने पूरे अगस्त माह को क्रांति का महीना बताते हुए कहा कि इसी महीने में 1942 का भारत छोड़ो आंदोलन पूरे देश में गूंज उठा था। प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने युवाओं से अपील की कि वे शहीदों के समर्पण से प्रेरणा लेकर देशभक्ति की भावना को जीवित रखें।विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा ‘‘मोना’’ ने कहा कि अमर शहीदों के संघर्ष ने देश को स्वतंत्रता दिलाने के साथ ही राष्ट्रीय एकता की नींव भी डाली। कार्यक्रम संयोजक मो. हनीफ खान ने अतिथियों और सहभागियों का स्वागत एवं धन्यवाद किया। कार्यक्रम के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण की भावना को बढ़ावा देते हुए आम का पौधा भी रोपा गया।विशिष्ट रूप से, जयहिंद यात्रा से पूर्व कांग्रेस नेता पुराना किला स्थित मांटेसरी स्कूल पहुंचे जहां स्वतंत्रता संग्राम की नायिका दुर्गा देवी वोहरा (दुर्गा भाभी) की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ताओं ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया।राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पाण्डेय, प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा ने स्कूल परिसर में स्वतंत्रता संग्राम शोध केन्द्र का भ्रमण किया और जर्जर भवन की मरम्मत के प्रयास का आश्वासन दिया।इस प्रकार काकोरी कांड की शताब्दी पर कांग्रेस ने शहीदों को नमन करते हुए देशभक्ति, सामाजिक एकता और जिम्मेदारी का संदेश दिया।