प्रयागराज। व्यंजना लेडीज क्लब ने एक रंग-बिरंगा सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘सावन सुंदरी’-16 श्रृंगार प्रतियोगिता का आयोजन नवरस सभागार में किया। जिसमें शहर भर की कई महिलाओं ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया।
सावन के महीने को समर्पित इस कार्यक्रम में महिलाओं ने अपने पारंपरिक सोलह श्रृंगार के साथ मनमोहक प्रस्तुति दी। सिर्फ 16 श्रृंगार ही नहीं, महिलाओं ने आधुनिक संसाधनों का प्रयोग करते हुए अपने 16 शृंगार में चार चाँद लगा दिए। कार्यक्रम में मनोरंजन का भी पूरा ध्यान रखा गया, महिलाओँ ने गेस द म्यूजिक जिसमें महिलाओं ने गानों की धुनों से उन्हे पहचाना और डांस एंड स्टॉप जैसे अनेक मनोरंजक गेम्स में भाग लिया, जीतने पर उन्हे अनेक पुरस्कारों से पुरस्कृत किया गया। हर गेम में हंसी-मज़ाक के बीच उत्साह अपने चरम पर रहा।
अंत में मंच पर उपस्थित विशेष निर्णय समिति ने प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा की एवं सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया। क्लब की फाउन्डर डॉ. मधु रानी शुक्ला ने कार्यक्रम का उद्देश्य बताते हुए कहा कि “आज कल की आपाधापी में हम अपने परम्परागत शृंगारों को भूलते जा रहे हैं, इसलिए ऐसे ही कार्यक्रमों की हमें जरूरत है, जो हमें अपनी सनातन संस्कृति से जोड़ी रहें और इसी व्यस्तता में अपने आप को ना भूलें एवं अपने अंदर के स्त्रीत्व को जीवित रखें।
इसमें विजेताओं के रूप में डॉ पूर्णिमा पांडे, प्रिया श्रीवास्तव, आरती श्रीवास्तव, नीना गांधी, श्रुति शर्मा, अमृता श्रीवास्तव, अनीता, पुष्पा, दीक्षा को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन शाम्भवी शुक्ला एवं सृष्टि गुप्ता ने किया।