राष्ट्रीय पशुधन रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत खुरपका, मुहपका टीकाकरण छठे चरण का हुआ शुभारम्भ,डीएम ने वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

अंबेडकर नगर 23 जुलाई 2025। राष्ट्रीय पशुधन रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत खुरपका, मुहपका टीकाकरण छठे चरण का शुभारम्भ हुआ। जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला द्वारा वाहनों को हरी झंडी दिखाकर कलेक्ट्रेट परिसर से रवाना किया गया। जनपद के नौ विकास खण्डों में कुल 22 टीमें टीकाकरण कार्य हेतु लगाई गई हैं। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन में चयनित पशु सखी प्रत्येक ग्राम में टीमों एवं पशु पालकों के बीच समन्वय का कार्य करेगी तथा टीकाकरण कार्य में सहयोग करेंगी। यह अभियान 23.07.2025 से आरम्भ होकर 5 सितम्बर 2025 तक चलेगा। जनपद को कुल 545000 टीका प्राप्त हुआ है। जनपद के समस्त गोवंश आश्रय स्थलों पर गो संवर्धन एवं गो सेवा दिवस का भी आयोजन किया गया । इस अवसर पर जनपद में संरक्षित सभी गोवंशो को खुरपका, मुहपका रोग से बचाव के लिए टीकाकरण लगाया गया। इस अवसर पर डा० अरविन्द सिंह मुख्य पशु चिकित्साधिकारी एवं डा०देवेन्द्र कुमार सिंह उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी अकबरपुर के मार्ग दर्शन में गोवंश आश्रय स्थल बनगांव में गो सेवा दिवस मनाया गया । इस अवसर पर सभी पैरावेट एवं सहयोगियों द्वारा टीका भी लगाया गया।