कड़सरी मिश्र में चार परियोजनाओं का एमएलसी सुभाष यदुवंश ने किया लोकार्पण

कुदरहा, बस्ती।  कुदरहा ब्लाक के ग्राम पंचायत कडसरी मिश्र में बुधवार को मनरेगा योजना के तहत 16 लाख की लागत से  निर्मित तीन इंटरलाकिंग सड़क का लोकार्पण मुख्यअतिथि प्रदेश महामंत्री भाजपा व विधानपरिषद सदस्य  सुभाष यदुवंश ने किया। उहोंने संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार गांव को शहर से जोडने के लिए लगातार सड़क का जाल बुन रही है। जिससे लोग कम समय में सफर कर सके।   प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नेतृत्व में लगातर विकास के नए आयाम छू रहा है। गांव के अंतिम व्यक्ति तक  जन  लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा हैै। प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओ को गिनाया। ग्राम प्रधान शांति देवी आए हुए अतिथियों का स्वागत कर आभार व्यक्त की।
       कार्यक्रम में प्रधान प्रतिनिधि रमेश चौधरी, जगदम्बा लाल श्रीवास्तव, विनय यादव, वागीश सिंह, आदित्य यादव, बबलू यादव, डब्लू यादव,  लवकुश चौधरी, अनिल चौधरी, विशाल गुप्ता सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे ।