डीएम अनुपम शुक्ला की अध्यक्षता में सीडी अनुपात पर समीक्षा बैठक 

अंबेडकर नगर 23 जुलाई 2025। जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सीडी अनुपात पर समीक्षा बैठक आयोजित की गई।बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा सीडी अनुपात की मौजूदा स्थिति की समीक्षा की गई। वर्तमान स्थिति 50.64 प्रतिशत से 60 प्रतिशत तक सुधारने पर जोर दिया गया है।कृषि और एमएसएमई क्षेत्र की पहचान की गई है, जहां अधिक ऋण वितरित किए जाने की आवश्यकता है।इसके परिणामस्वरूप अधिक आर्थिक गतिविधि, रोजगार सृजन और क्षेत्र के समग्र आर्थिक विकास को गति मिलेगी।ये कदम उत्तर प्रदेश को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने में मदद करेंगे।बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, उप कृषि निदेशक डॉ अश्विनी कुमार सिंह, जिला कृषि अधिकारी,अग्रणी जिला प्रबंधक, जिला स्तरीय अधिकारी, उद्योगपति उपस्थित रहें।