दिव्‍यांगजनों को सम्मान, समान अधिकार और अवसरों के साथ स्वतंत्र रूप से जीने का पूर्ण अधिकार

बस्ती (दैनिक अनुराग लक्ष्य ) बढ़ते कदम दिव्यांगजन जागरूकता कार्यक्रम नेशनल ट्रस्ट सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से युवा विकास समिति बस्ती द्वारा में रामनगर विकास खंड सभागार में आयोजित किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख यशकांत सिंह नें कहा कि नेशनल ट्रस्ट द्वारा एक समावेशी समाज का निर्माण करने जो मानवीय विविधता को महत्व मिला है और जो दिव्‍यांगजनों को सम्मान, समान अधिकारों और अवसरों के साथ स्वतंत्र रूप से जीने में पूर्ण भागीदारी को सक्षम और सशक्त बनाता है।

विशिष्ट अतिथि नितेश शर्मा नें बढ़ते कार्यक्रम के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा नेशनल ट्रस्ट दिव्‍यांगजनों और उनके परिवारों की क्षमता विकास के अवसर प्रदान करने, उनके अधिकारों को पूरा करने, एक सक्षम वातावरण और एक समावेशी समाज के निर्माण को सुविधाजनक बनाने और बढ़ावा देने की दिशा में सराहनीय कार्य कर रहा है।

जिला दिव्यांग पुनवार्स केंद्र में परामर्शदाता राधेश्याम चौधरी ने कहा कि नेशनल ट्रस्ट भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय का एक सांविधिक निकाय है, जो “ऑटिज्म, सेरेब्रल पाल्सी, मानसिक मंदता (बौद्धिक दिव्‍यांगता) और एकाधिक विकलांगता (बहुदिव्‍यांगता) वाले व्यक्तियों के कल्याण के लिए राष्ट्रीय न्‍यास” अधिनियम (1999 का अधिनियम 44) के तहत पूरे देश में दिव्यांगजनों के हित में कार्य कर रहा है।

उन्होंने नेशनल ट्रस्ट के निरामया स्वास्थ्य बीमा योजना, घरौंदा संस्थागत देखभाल योजना, समर्थ योजना एवं स्वावलंबन योजना जैसी प्रमुख योजनाओं की जानकारी दी।

युवा विकास समिति के सचिव बृहस्पति कुमार पाण्डेय ने कहा कि बस्ती में “बढ़ते कदम” दिव्यांगजन जागरूकता कार्यक्रम किये जाने का मुख्य उद्देश्य उद्देश्य दिव्यांगजनों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और समाज में उनके समावेश को प्रोत्साहित करना है। कार्यक्रम में ऑटिज्म, सेरेब्रल पाल्सी, मानसिक मंदता) और बहुदिव्‍यांगता वाले लगभग 40 व्यक्तियों को निरामया स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित भी किया गया। इस मौके पर सीनियर प्रोग्राम मैनेजर प्रशांत द्विवेदी, विपिन, अशोक सिंह, राम नेवास गिरि, श्याम नाथ चौधरी, सहित दिव्यांगजन व उनके अभिभावक भी मौजूद रहे।