बस्ती ( दैनिक अनुराग लक्ष्य ) कावड़ियों के मेले में गतवर्षों की भांति स्काउट टीम की रहेगी सहभागिता, जनपद के विभिन्न शिवालयों में और कावड़ यात्रा के मार्ग में स्काउट टीम द्वारा यातायात व्यवस्था, प्राथमिक सहायता, भीड़ नियंत्रण आदि में भी योगदान दिया जाता रहा है और आगे भी दिया जाता रहेगा, यह जानकारी देते हुए जिला सचिव कुलदीप सिंह ने बताया कि इस संबंध में कार्य योजना बनाई जा चुकी है और सक्रिय स्काउट गाइड वालंटियर्स को जिम्मेदारीरियों से अवगत करवाया जा चुका है, सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त स्काउट बस्ती मण्डल बस्ती संदीप कुमार ने कहा कि आस्था के पर्व कावड़ यात्रा में हर किसी को योगदान देना चाहिए, इस महापर्व में एडल्ट रिसोर्स आयुक्त स्काउट डॉ हरेन्द्र प्रताप सिंह, एडल्ट रिसोर्स गाइड डॉ सुरभि सिंह, स्काउट कमिश्नर हरिराम बंसल, गाइड कमिश्नर संधिला चौधरी, कोषाध्यक्ष विद्याधर वर्मा, जिला सचिव स्काउट गाइड डॉ कुलदीप सिंह, लीडर ट्रेनर जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड सत्या पांडेय, जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट भूपेश कुमार सिंह, जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट प्रताप शंकर पांडेय, जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड संगीता प्रजापति, ट्रेंनिग काउन्सलर स्काउट आदर्श मिश्रा, विजय कुमार, प्रमोद कुमार, अनूप सिंह, ट्रेंनिग काउन्सलर गाइड खुशबू, नन्दिनी, मुस्कान आदि की रहेगी सहभागिता।