बस्ती (दैनिक अनुराग लक्ष्य ) रविवार को अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन की बैठक जिलाध्यक्ष गिरजेश सेन की अध्यक्षता में हर्दिया चौराहा स्थित एक सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में फार्मासिस्टों की समस्याओं पर चर्चा के साथ ही सांगठनिक मजबूती के लिये ब्लाक स्तरीय कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसी कड़ी में फारूक अब्दुल्ला को आई.टी. सेल का जिलाध्यक्ष घोषित किया गया।
यह जानकारी देते हुये एसोसिएशन महासचिव वैभव श्रीवास्तव ने बताया कि सर्व सम्मत से बहादुरपुर ब्लाक से सूरज चौहान, बनकटी से अब्दुर रशीद, गौर- सन्तोष सोनकर, कुदरहा से रमेश निराला, परशुरामपुर से आत्माराम वर्मा, रामनगर से सुनील चौधरी, रूधौली से अश्विनी, सल्टौआ गोपालपुर से विशालमणि त्रिपाठी, साऊंघाट से अनूप चौरसिया, विक्रमजोत से रवि प्रकाश श्रीवास्तव, दुबौलिया से सत्येन्द्र सेन को ब्लाक स्तरीय अध्यक्ष घोषित किया गया। जिलाध्यक्ष गिरजेश सेन ने घोषित ब्लाक अध्यक्षों से कहा है कि वे 15 दिन के भीतर अपनी ब्लाक कार्यकारिणी घोषित कर जिला इकाई को अवगत करा दें।
एसोसिएशन के प्रदेश सचिव विजय पाण्डेय, मण्डल अध्यक्ष प्रमेन्द्र गौतम ने फार्मासिस्टों का आवाहन किया कि वे अपनी एकजुटता बनाये रखें। एसोसिएशन उनके हितों के लिये निरन्तर संघर्ष कर रहा है। फार्मासिस्टों की नियुक्ति को लेकर निरन्तर संवाद बनाया जा रहा है।
बैठक में मुख्य रूप से परमात्मा प्रसाद, सिद्धार्थ सिंह, श्याम मोहन चौधरी, धर्मनाथ, अजय चौधरी, विक्रम शर्मा, रामाशीष वर्मा, सतीश वर्मा, सुनील, राकेश, सन्तोष सोनकर, राजकुमार, लवकुश, प्रमोद दूबे के साथ ही अनेक फार्मासिस्ट, एसोसिशन पदाधिकारी उपस्थित रहे।