केडीबी मानद सचिव उपेन्द्र सिंघल ने 48 कोस तीर्थ यात्रा को हरी झंडी देकर किया रवाना

 

कुरुक्षेत्र, प्रमोद कौशिक 13 जुलाई : कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड कुरुक्षेत्र के मानद सचिव उपेन्द्र सिंघल ने कहा कि महादेव गौशाला द्वारा श्रावण कृष्ण तृतीया रविवार को कुरुक्षेत्र 48 कोस यात्रा का शुभारंभ रन्तुक यक्ष तीर्थ से किया गया।
केडीबी के मानद सचिव रविवार को कुरुक्षेत्र 48 कोस तीर्थ यात्रा का शुभारंभ करने उपरांत बातचीत कर रहे थे। इससे पहले केडीबी मानद सचिव उपेन्द्र सिंघल ने कुरुक्षेत्र 48 कोस यात्रा को हरी झंडी देकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि यह यात्रा रंतुक यक्ष तीर्थ (पुलिस लाइन कुरुक्षेत्र के पीछे) से शुरू होकर भूरीश्रवा तीर्थ भौर सैयदा मणिपुरक तीर्थ मुर्तजापुर त्रि संध्या तीर्थ संधोली अरुणाय मंदिर अरुणाय पिहोवा शुक्र तीर्थ सतोड़ा एवं श्री कुंज तीर्थ बानपुरा जो स्योंसर के जंगल में स्थित है, पर पूर्ण होगी।
यात्रा के संयोजक बृज भूषण जिंदल ने कहा कि हमारे शास्त्रों में ऐसा लिखा गया है 48 कोस यात्रा शुरू करने से पहले रन्तुक पर जाकर मंगल यात्रा की अनुमति लेनी चाहिए। श्री महादेव गौशाला के प्रधान सुरेंद्र गोयल ने बताया कि महादेव गौशाला 48 कोस के सभी 182 तीर्थों पर यात्रा का आयोजन करेगी प्रति मास गौशाला के सदस्य 10 तीर्थों की यात्रा करेंगे इस अवसर पर रंतुक तीर्थ के महंत राम अवतार दास ने मनोकामना पूर्ण यात्रा का आशीर्वाद दिया रंतुक तीर्थ पर पंडित योगेश शास्त्री ने गणेश पूजन करवा कर विश्व कल्याण की मंगलकामनाए दी। इस मौके पर केडीबी सदस्य एवं महादेव गौशाला के संरक्षक अशोक रोशा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।