कुरुक्षेत्र, संजीव कुमारी 13 जुलाई : उपायुक्त नेहा सिंह ने कहा कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई निर्धारित की हुई है। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए राष्ट्र पुरस्कार पोर्टल पर आवेदन किए जा सकते है। यह पुरस्कार बहादुरी, खेल, सामाजिक सेवा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, पर्यावरण, कला एवं संस्कृति और नवाचार के क्षेत्रों में राष्ट्रीय स्तर की उपलब्धि के लिए दिए जाते है।
उन्होंने कहा कि कोई भी बच्चा जो भारतीय नागरिक है और भारत में रहता है और 18 व से अधिक आयु का नहीं है। आवेदन यानी नामांकन की अंतिम तिथि तक पुरस्कार के लिए आवेदन कर सकता है। कोई अन्य व्यक्ति भी योग्य बच्चे को पुरस्कार के लिए नामांकित कर सकता है। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार आवेदन केवल इसी उद्देश्य के लिए डिजाइन किए गए पोर्टल अवार्ड डॉट जीओवी डॉट इन के माध्यम से किए जांएगे।