खेल महोत्सव के दूसरे दिन भारोत्तोलन प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाखेलया दमखम

अम्बेडकर नगर।राजकीय एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेल निदेशालय, उत्तर प्रदेश के निर्दश पर जिला खेल कार्यालय के तत्वावधान में आयोजित खेल महोत्सव के दूसरे दिन भारोत्तोलन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस अवसर पर जिला क्रीड़ाधिकारी शीला भट्टाचार्य और जिला ओलंपिक संघ के सचिव डॉ. हनुमान प्रताप सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन कर प्रतियोगिता की शुरुआत की। दोनों अतिथियों ने अपने संबोधन में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें खेल भावना के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।प्रतियोगिता में विभिन्न वजन वर्गों में खिलाड़ियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। परिणाम इस प्रकार रहे:

*40 किग्रा वर्ग:* अनंत वर्मा ने प्रथम, रुद्रा पांडे ने द्वितीय और प्रवीण वर्मा ने तृतीय स्थान हासिल किया।

*50 किग्रा वर्ग:* जितेंद्र ने पहला, अमित ने दूसरा और हिमांशु ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

*56 किग्रा वर्ग:* सूरज कुमार प्रथम, आर्यन वर्मा द्वितीय और सर्वेश पाठक तृतीय रहे।

*60 किग्रा वर्ग:* अभिनव सैनी ने प्रथम, नीरज ने द्वितीय और आदित्य ने तृतीय स्थान हासिल किया।

*65 किग्रा वर्ग:* श्रेयांश सागर ने पहला, प्रिंस प्रजापति ने दूसरा और उत्कर्ष कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

*71 किग्रा वर्ग:* स्वेतांक सिंह प्रथम, दीपेंद्र सिंह द्वितीय और आदर्श यादव तृतीय रहे।

*88 किग्रा वर्ग:* अतुल भार्गव ने प्रथम, ज्ञानेंद्र सिंह ने द्वितीय और प्रांजल ने तृतीय स्थान हासिल किया।

*94 किग्रा वर्ग:* रवि ने पहला, शुभम ने दूसरा और आदर्श ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

*110 किग्रा वर्ग:* राज शर्मा प्रथम, बिट्टू द्वितीय और गोलू तृतीय रहे।

*110 किग्रा से अधिक वर्ग:* संतोष ने प्रथम, अभिषेक ने द्वितीय और अपूर्व ने तृतीय स्थान हासिल किया।

प्रतियोगिता में ऑफिशियल के रूप में सुमेधा यादव, शिल्पी गौतम, सत्यम, देशपाल, अदनान, अमित और अभिषेक की देखरेख में संपन्न हुआ। खिलाड़ियों के उत्साह और प्रतिस्पर्धा ने दर्शकों का मन मोह लिया। यह आयोजन न केवल खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान कर रहा है, बल्कि युवाओं में खेल के प्रति जागरूकता भी बढ़ा रहा है।