डा. वी.के. वर्मा बने स्काउट गाइड के आजीवन सदस्य

बस्ती ( दैनिक अनुराग लक्ष्य ) आयुष चिकित्साधिकारी एवं समाजसेवी डा. वीके वर्मा भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश के आजीवन सदस्य बने, बताते चलें कि जिला सचिव भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश जिला संस्था बस्ती कुलदीप सिंह की प्रेरणा से डा. वीके वर्मा ने भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश की आजीवन सदस्यता ग्रहण की है।

डा. वर्मा ने कहा कि स्काउट गाइड संस्था समाज सेवा और देश हित के लिए सदैव प्रयासरत रहती है इस संस्था से जुड़कर मुझे कुछ और बेहतर करने का अवसर प्राप्त होगा। सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त बस्ती मण्डल संदीप कुमार ने कहा कि जिला सचिव कुलदीप सिंह द्वारा जनपद बस्ती ही नही मण्डल बस्ती में सर्वाधिक लोगों को भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश से आजीवन सदस्य के रूप में जोड़ने का कार्य सराहनीय है। डा. वी. के. वर्मा के आजीवन सदस्य बनने पर एडल्ट रिसोर्स आयुक्त स्काउट डॉ हरेन्द्र प्रताप सिंह, एडल्ट रिसोर्स गाइड डॉ सुरभि सिंह, स्काउट कमिश्नर हरिराम बंसल, गाइड कमिश्नर संधिला चौधरी, कोषाध्यक्ष विद्याधर वर्मा, जिला सचिव डॉ कुलदीप सिंह, जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड सत्या पाण्डेय, जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट स्काउट भूपेश कुमार सिंह, जिला संगठन आयुक्त स्काउट प्रताप शंकर पांडेय, जिला संगठन आयुक्त गाइड संगीता प्रजापति, आजीवन सदस्य आशीष श्रीवास्तव, राकेश पाण्डेय, जेपी श्रीवास्तव, ट्रेंनिग काउन्सलर आदर्श मिश्रा, विजय कश्यप, प्रमोद कुमार, नन्दिनी, मुस्कान, खुशबू, आदि ने प्रसन्नता व्यक्त किया है।